निर्वाचन कार्य में लगे 3636 से अधिक कर्मचारियों को ईडीसी जारी
रीवा 27 अप्रैल 2019. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्वत ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों को, सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तथा वाहन चालकों एवं सहायकों को उनके मताधिकार का उपयोग करने का अवसर देने के लिए 3636 कर्मचारियों को ईडीसी जारी किये जा चूके हैं। 28, 29, एवं 30 अप्रैल को भी ईडीसी का वितरण किया जायेगा। मतदान कार्य में संलग्न सभी अधिकारी/कर्मचारी उक्त तिथियों में भी ईडीसी प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 25 अप्रैल को 1168 ईडीसी, 26 अप्रैल को 1204 ईडीसी तथा 27 अप्रैल को 1264 ईडीसी जारी की गई है। मतदान कर्मचारी अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में मतदान कार्य संपन्न होने के पूर्व अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान कार्य में लगे समस्त कर्मचारी मतदान करते समय अपने साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र रखें।