मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
रीवा 25 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नईगढ़ी परियोजना में मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किशोरियों व ग्रामीण महिलाओं ने चलों मतदान करें तथा मतदान पर्व जैसे स्लोगन लिखकर रंगोलियां बनाईं तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
सहायक नोडल अधिकारी स्वीप आशीष द्विवेदी ने बताया कि नईगढ़ी परियोजना में सार्वजनिक स्थलों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा ग्रामीणों के घरों में जाकर उन्हें मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया गया। वहीं गंगेव परियोजना क्रमांक एक में रंगोली बनाकर व कलश यात्रा निकालकर लोगों को मतदान करने की समझाइश दी गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी खुशबू अग्रवाल, सुधा नामदेव, पर्यवेक्षक रूचिका पाण्डेय सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।