दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए दिया आमंत्रण मेंहदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई
रीवा 24 अप्रैल 2019. रीवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 6 मई को मतदान कराया जायेगा। मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के लिए समझाइश दी जा रही है। दिव्यांगों को आमंत्रण पत्र देकर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। दिव्यांग भी लोकतंत्र के इस महा पर्व में अपना मत देने के लिए उत्सुक हैं।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सहायक नोडल अधिकारी स्वीप आशीष द्विवेदी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए उनसे निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही रैली एवं शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सिरमौर परियोजना क्रमांक एक, हनुमना परियोजना क्रमांक दो सेक्टर अन्तर्गत पटेहरा में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं रायपुर कर्चुलियान परियोजना क्रमांक एक अन्तरगत मतदान केन्द्र खझवा व खैरा सेक्टर में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।