मत प्रतिशत एप से भेजें डाले गये मतों की जानकारी – कमिश्नर डॉ. भार्गव
रीवा 23 अप्रैल 2019. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कमिश्नर एवं एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने लोकसभा निर्वाचन में डाले गये मतों की जानकारी मत प्रतिशत मोबाइल एप से भेजे जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं अथवा प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए मत प्रतिशत मोबाइल एप महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा, क्षेत्र, जिला एवं राज्य स्तर पर डाले गये मतों की जानकारी प्राप्त कर उसे प्रसारित भी किया जा सकता है। इसे स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मत प्रतिशत मोबाइल एप के उपयोग के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि मतदान समाप्त होने पर सूची में चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी वोटर्स) में से कितने मतदाताओं ने मतदान किया, इसकी जानकारी भी मत प्रतिशत एप के माध्यम से भेजी जायेगी। मत प्रतिशत एप के संबंध में जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सेक्टर ऑफीसर अपने पीठासीन अधिकारियों को पूर्व से ही अवगत करा दें ताकि वह जानकारी संकलित कर सकें। मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में बढ़ते क्रम में दर्ज की जायेगी।