मतदाता जागरूकता हेतु सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आज रंगारंग कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुतियां
रीवा 22 अप्रैल 2019. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज 23 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
स्थानीय कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में शाम 5.30 बजे से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित कर्मा नृत्य, शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर नृत्य एवं प्रहसन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के मतदाता जागरूकता पर आधारित गायन एवं नृत्य तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समूह नृत्य एवं समूह गान के द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।
सांस्कृतिक संध्या में मॉडल साइंस कालेज रीवा के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं समूह नृत्य, बघेलखण्ड सांस्कृतिक महोत्सव समिति रीवा द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित लोक नृत्य एवं प्रहसन तथा आरिया बैण्ड रीवा द्वारा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी एचएस मीणा ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम में अनिवार्यत: उपस्थिति के निर्देश देते हुए आम नागरिकों से सांस्कृतिक संध्या में उपस्थिति का अनुरोध किया है।