राजेंद्र शुक्ल कर रहे सघन जनसंपर्क 26 को प्रधानमंत्री मोदी का सीधी दौरा
सीधी लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल को मत पडना है। सीधी की लोकसभा सीट में भाजपा से वर्तमान सांसद श्रीमती रीति पाठक तथा कांग्रेस से प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल आमने सामने हैं ।रीति पाठक 2014 में सांसद बनने से पहले सीधी जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहीं हैं ।सीधी सिंगरौली क्षेत्र में केंद्र की विकास योजनाओं को लाने में आपने अपने इस पंचवर्षीय संसदीय काल में काफी कार्य किया है। सीधी भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए 26 अप्रैल को देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधी आ रहे हैं। मोदी के आने की जानकारी मात्र से सीधी के आसपास की लगी सीटों पर भी भाजपा कार्यकर्ता तथा समर्थकों का उत्साह बढ़ गया है ।सीधी लोकसभा क्षेत्र का प्रभार रीवा विधायक तथा प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के पास है ।राजेंद्र शुक्ल को विन्ध्य में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। इनके कार्यकाल में प्रदेश 24 घंटे बिजली देने वाला राज्य बना ।रीवा तथा सीधी के सीमा पर गुढ की बदवार पहाड़ी पर विश्व का एक सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट लगा जिसकी बिजली से दिल्ली मेट्रो शत-प्रतिशत चलेगी। राजेन्द्र शुक्ल सीधी भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए सघन जनसंपर्क कर रहे हैं ।गत दिवस सीधी प्रवास के दौरान व्यवसाई विशेषकर सिंधी समुदाय ने अपना समर्थन आपके माध्यम से भाजपा प्रत्याशी को दिया। सीधी सिंगरौली में आप घर घर जाकर प्रत्याशी के विजय के लिए कार्य कर रहे हैं 26 तारीख को मोदी की सभा से लोगों का मानना है कि भाजपा प्रत्याशी को अत्यधिक फायदा होगा। मोदी की सभा से कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में एक नए जोश का संचार होगा जो निश्चित रूप से भाजपा के पक्ष में वोट के रूप में परिवर्तित होगा।