भाजपा संगठन, प्रत्याशी की मेहनत में राजेंद्र शुक्ल की मेहनत सोने पे सुहागा है
आज विन्ध्य भाजपा के सबसे बड़े चेहरे के रूप में पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन वर्तमान रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल का नाम सर्वमान्य हो गया है ।रीवा, सतना, सीधी ,शहडोल के लोकसभा प्रत्याशियों को चुनाव में जीत कैसे मिले इसका जिम्मा राजेन्द्र शुक्ल पर भी उतना ही है जितना संगठन और खुद प्रत्याशी पर है ।प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम है तो संगठन के मुखिया के रूप में अमित शाह के साथ भाजपा के स्वस्फूर्ति कार्यकर्ताओं की एक लंबी फौज है जो हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की ऊर्जा से संचालित भाजपा के लिए काम करते हैं ।विन्ध्य ने पिछले 15 वर्षों में विकास के नए आयाम गढ़ें हैं तो उसमें राज्य के साथ वर्तमान केंद्र सरकार की भी अहम भूमिका है।राजेन्द्र शुक्ल का पूरा प्रयास है कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बने और विन्ध्य से चारों सांसद जीत कर जाएं जिससे केंद्रीय योजनाओं की स्वीकृति में आगे भी आसानी रहे। राजेंद्र शुक्ल विन्ध्य के एक विश्वसनीय चेहरा बन गए हैं और उनकी कठिन परिश्रम भाजपा के उम्मीदवारों को दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों से काफी आगे लाकर खड़ा कर रही है। भाजपा एक संगठन आधारित दल है इसलिए संगठन की मेहनत यहां महत्वपूर्ण है तो प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान लगा रहे हैं ऐसी स्थिति में राजेन्द्र शुक्ल की मेहनत सोने में सुहागा जैसा काम कर रही है ।आगे तो जनता का ही फैसला सर्वोपरि है लेकिन जनता के बीच विन्ध्य में राजेन्द्र शुक्ल ने अपनी विश्वसनियता बना ली है जो पार्टी और प्रत्याशी दोनों के लिए फायदेमंद है ।चारों सीटों के लिए राजेन्द्र शुक्ल कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। 29 अप्रैल को सीधी- शहडोल में चुनाव है तो 6 मई को रीवा – सतना में ।रीवा में लोकसभा चुनाव कार्यालय राजेन्द्र शुक्ल के आवास मे ही खुल चुका है ।रीवा से जनार्दन मिश्रा ,सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक तो शहडोल से हिमाद्री सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं।