मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान जारी
रीवा 15 अप्रैल 2019. हमारे संविधान में सभी को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति के मत का मूल्य बराबर होता है। एक-एक वोट से हार-जीत होना संभव होती है। इसलिए अपने मताधिकार की निर्णायक शक्ति का उपयोग हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए करना चाहिए। यह बात रीवा संभाग के कमिश्नर एवं एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रहीन एवं विकलांग महाविद्यालय में आयोजित दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कही। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि संविधान में प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा का सम्मान किया गया है। 18 वर्ष उम्र के सभी लोगों को बिना भेदभाव के सार्वभौमिक मतदान का अधिकार दिया गया है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए विशेष व्यवस्थायें की हैं। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिये किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी (पर्सन विद डिसएबिलिटी) एप बनाया गया है। इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाता किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं और अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। दिव्यांगजनों की बहुत सारी समस्यायें होती हैं। उनका हल इस एप पर उपलब्ध है। दिव्यांगों को घर से मतदान केन्द्र तक लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांगजन लाइन में लगे बगैर अपना मतदान कर सकते हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, पानी, शौचालय, फर्नीचर, विद्युत की व्यवस्था, ब्रेल लिपि में वोटर पर्ची उपलब्ध कराना, संकेत चिन्ह आदि की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांग जन सहज, सरल और सुगम तरीके से मतदान कर सकेंगे।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि संभाग में शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संभागीय कमिश्नर को एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर बनाया गया है। दिव्यांगजन अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग कर स्वतंत्र रूप से नैतिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की बागडोर अच्छे हाथों में सौंपने के लिए सोच-समझकर बिना किसी भी प्रलोभन में आये बिना अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश प्रदान किया जाता है जिसका उपयोग मतदान करने में अवश्य करें। हर संभव परिस्थिति में दिव्यांग मतदाता मतदान जरूर करें और स्वतंत्र, निष्पक्ष व स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अपना योगदान करें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत मतदान के करने के लिए शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के शुभारंभ में दिव्यांग छात्रों ने स्वागत गीत एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आओ हम मतदान की सीख जन-जन तक पहुंचाये गीत प्रस्तुत किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं रीवा जिले के दिव्यांग मतदाताओं के आईकॉन रमेश कुमार त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप गतिविधियों के प्रभारी अधिकारी एचएस मीणा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की बेक, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, उप संचालक पंचायत सतीश निगम सहित शिक्षकगण और विभिन्न विद्यालयों से पधारे दिव्यांग छात्र-छात्रायें तथा अन्य दिव्यांग मतदाता उपस्थित थे।