उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने प्रचार-रथ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत पशु पालन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रचार-रथ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि दो अप्रैल से 10 मई तक पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गोकुल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रचार-रथ में फिल्म, जिंगल एवं नवीन गतिविधियों की जानकारी कृषकों को प्रदान की जावेगी। उन्होंने कहा कि किसान एवं पशु पालक अधिक से अधिक पशुओं को शिविर में लाकर उनका उपचार करायें।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि कृषकों की आय दुगनी करने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दिया जाये। देशी एवं उन्नत नश्ल के पशुओं को पाल कर कृषक अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गोकुल महोत्सव के दौरान जिले के समस्त ग्रामों में पशु चिकित्सों द्वारा शिविरों का आयोजन कर अभियान के रूप में टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही उनका उपचार, बांझपन निवारण, शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान आदि की सुविधा प्रदान की जावेगी। शिविरों के आयोजन के लिये 35 पशु चिकित्सा दल गठित कर स्टॉल फीडिंग, चारा संरक्षण, संतुलित पशु आहार, विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक बी.बी. सिंह चौहान ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में गोकुल महोत्सव के दौरान पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुओं का उपचार किया जायेगा।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, जिला गौसंवर्धन समिति के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, पार्षद व्यंकटेश पाण्डेय, नीरज पटेल, हरिनाम जायसवाल, डॉ. आर.पी. गौतम, जे.पी. त्रिपाठी, डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला, वाय.पी. सिंह, पी.के. मिश्रा, डॉ. विजयबहादुर सिंह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।