कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
रीवा 07 अप्रैल 2019. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज 7 अप्रैल को जिले भर में पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो से बचाव के लिये दवा अवश्य पिलायें।
उल्लेखनीय है कि जिले में 2 हजार 660 बूथों में 5 हजार 452 वैक्सीनेटर सहित मोबाइल टीम, ट्रांजिट टीम द्वारा लगभग 3 लाख 82 हजार बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य है। आगामी 8 व 9 अप्रैल को भी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जायेगी। जिला चिकित्सालय में अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. संजीव शुक्ला, डीआईओ डॉ. बसंत अग्निहोत्री, डॉ. एके मिश्रा सहित चिकित्सक, स्टाफ, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।