टेलीकॉम सेवा प्रदाता 1950 टोल फ्री नंबर की व्यवस्था सुधारें
भोपाल : गुरूवार, मार्च 28, 2019
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा निर्धारित टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कांटेक्ट के संबंध में व्यवस्थाएँ सुधारें। जिलों में संचालित स्टेट कांटेक्ट सेंटर के नंबर सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को दिये गये जिससे 1950 टोल फ्री नंबर की मेपिंग सही तरीके से हो सकें।
श्री अग्रवाल ने कंपनियों को कहा कि मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता के प्रचार-प्रसार में भी सहयोग करें ताकि लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव जैन तथा बीएसएनएल, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, टाटा टेलीसर्विस एवं रिलायंस जियो के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments