भामाशाह पुरस्कार समारोह 13 मार्च को
सर्वाधिक कर देने वाले व्यवसायी होंगे पुरस्कृत
अधिकतम कर जमा करने वाले व्यवसाइयों को पुरस्कृत करने के लिये स्थापित ‘भामाशाह सम्मान समारोह” का राज्य-स्तरीय समारोह समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) न्यू मार्केट में रविवार 13 मार्च को सायं 5.30 बजे होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 के लिये पुरस्कार दिये जायेंगे। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया अध्यक्षता करेंगे। पाँच लाख की पुरस्कार राशि पाँच अलग-अलग श्रेणी के व्यवसाइयों को प्रदान की जायेगी।
वर्ष 2012-13 का पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यवसायी में मे. अल्ट्राटेक सीमेंट, मे. लंगर बीड़ी (खातेगाँव) देवास, मे. आई.टी.सी. लिमिटेड, मे. राज्य लघु वनोपज संघ, मे. इण्डियन ऑइल कार्पोरेशन भोपाल और मे. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड इंदौर शामिल हैं।
वर्ष 2013-14 के पुरस्कार मे. अल्ट्राटेक सीमेंट, मे. लंगर बीड़ी (खातेगाँव) देवास, मे. आई.टी.सी. लिमिटेड, मे. एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन भोपाल, मे. इण्डियन ऑइल भोपाल एवं मे. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड इंदौर को दिया जायेगा। वर्ष 2014-15 के लिये मे. अल्ट्राटेक सीमेंट, मे. हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इंदौर. मे. लंगर बीड़ी (खातेगाँव) देवास, मे. इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर, मे. आई.टी.सी. लिमिटेड भोपाल, मे. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड भोपाल, मे. एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव भोपाल, मे. इण्डियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल, मे. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड इंदौर एवं मे. भारत-ओमान रिफायनरी लिमिटेड भोपाल को पुरस्कृत किया जायेगा।