निष्पक्ष कराया जायेगा लोकसभा निर्वाचन – रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू
निष्पक्ष कराया जायेगा लोकसभा निर्वाचन – जिला निर्वाचन अधिकारी
रीवा 10 मार्च 2019. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 रीवा लिये अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी की जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्र 18 अप्रैल तक दाखिल किये जायेंगे। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जायेगी। उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। जिले के सभी निर्धारित मतदान केन्द्रों में 6 मई को मतदान होगा। जिला मुख्यालय में 23 मई को मतगणना होगी। मतदान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। वीवीपैट में मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता जिले भर में लागू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष संपन्न कराये जायेंगे। लोकसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित विभिन्न वैधानिक प्रावधानों के तहत लगातार कार्यवाही की जायेगी। पूरे जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिये गये हैं। यह आदेश निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सहित अन्य व्यवस्थाओं व निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों की की नियमित जानकारी पत्रकारों को दी जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी, हुजूर एसडीएम विकास सिंह सहित पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।