ग्रीन रीवा अभियान अंतर्गत ज्ञानोदय विद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण

ग्रीन रीवा अभियान अंतर्गत ज्ञानोदय विद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण.

रीवा। पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान अंतर्गत पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक की पहल पर चलाए जा रहे ग्रीन रीवा अभियान के तहत शहर के शासकीय परिसरों सहित अन्य उचित स्थलों में लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। रीवा को हरा भरा बनाने बड़ी संख्या में लोग आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञानोदय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों ने पौधारोपण किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विश्व मे बढ़ते प्रदूषण और कटते जंगलों के कारण ही अब दुनिया भर में पर्यावरण सुधार पर चर्चा और बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंसों का आयोजन किया जा रहा है। हम सबको अब स्पष्ट तौर पर समझ लेना चाहिए कि वृक्षारोपण का कोई विकल्प नही है, सुरक्षित जीवन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। रीवा को देश का सर्वश्रेष्ठ हराभरा शहर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है, और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त वातावरण देना है।

इस दौरान सी सी एफ एके सिंह, डी एफ ओ चन्द्रशेखर सिंह, विद्यालय परिवार के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *