आत्मविश्वास से आगे बढ़े अतिविश्वास से नही : डॉ. महेशचंद्र श्रीवास्तव
नेहरू युवा केन्द्र रीवा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सकारात्मकता पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय युवा संसद का प्रधानमंत्री जी द्वारा सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज रीवा के सभागार में किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. महेश चंद्र श्रीवास्तव जी (विभागाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय रीवा) अध्यक्षता श्री बी एन त्रिपाठी जी डायरेक्टर (पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज रीवा) विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश येंगल जी (जल संरक्षण एवं पर्यावरण विद्) श्री पीयूष सोलंकी जी ( जिला युवा समन्यवयक नेहरू युवा केंद्र रीवा ) श्रीमती डॉ. सीमा शुक्ला जी ( प्राचार्य पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज रीवा ) एवं कार्यक्रम नोडल श्री डी एम मिश्रा जी ( पेंटियम पॉइंट कॉलेज रीवा ) रहे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय युवा संसद में प्रधानमंत्री जी का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्य अतिथि महोदय श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि प्रतिक्रिया की बात करे तो हमे समाज मे सही दिशा व दशा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए । युवाओं में जागरूकता इतनी हो कि वह अपने छेत्र व समाज का सही विकास कर सके नकारात्मक सोच जहाँ हमें निराशावादिता और नाकामी की ओर ले जाती है, वहीं सकारात्मक विचार हमें सकारात्मकता और सफलता की ओर अग्रसर करते हैं।
कई शोधों से भी यही बात सामने आई है कि हमारी सोच हमारी कार्यक्षमता को प्रभावित करती है। हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही कार्य करते हैं।सकारात्मक सोच के लिए अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करना आपके लिए नितांत आवश्यक है। यदि आप हर रोज अपने जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव लाएँगे तो नि:संदेह ही आप अच्छा सोचेंगे व अच्छा करेंगे जीवन में उतार-चढ़ाव आना लाजमी है। लेकिन आपके असल व्यक्तित्व की पहचान आपके उस रवैये से है जो आप परेशानियों में घिरा होने पर अपनाते हैं। कुछ लोग जीवन के सकारात्मक पहलुओं को ढूंढ-ढूंढकर अपनी जिंदगी में उत्साह बरकरार रखते है कहानी के माध्यम से बताते हुए बताया कि हमे चीज़ों को देखकर, समझकर, जानकर ही अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए न कि पहले हम जिसके बारे में नही जानते तो कैसे कह सकते है कि यह सही या गलत है। हम आत्मविश्वास से आगे बढ़े न कि अतिविश्वास से। अध्यक्षता कर रहे श्री बी एन त्रिपाठी जी ने कहा कि हमारी आज की युवा पीढ़ी सही मार्ग पर है जिससे मैं सभी युवाओं को धन्यवाद देता हूँ।
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में रहे श्री मुकेश येंगल जी ने बताया कि 1990 के बाद जो एक दशक रहा है जिसमे नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा युवाओं को एक ऐसा मंच देता है जो सकारात्मक सोच एवं सही मार्गदर्शन का युवा जगत है युवा सकारात्मक बातो को लेकर हमेशा सशक्त रहा है हमारे देश में बदलाव हमारी सकारात्मक सोच के कारण होगी। जिसमें हमे नकारात्मकता का भी सामना करना पड़ता है । हर व्यक्ति अपनी प्रतिक्रिया सही व गलत पर दे न कि अपनत्व पर ऐसे भाव हो कि वह सही गलत को बता सके। युवाओं में सकारात्मकता हो न कि नकरात्मकता । इसी क्रम में श्रीमती डॉ. सीमा शुक्ला जी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के साथ राष्ट्रीय युवा संसद के जिला स्तरीय कार्यक्रम में युवा भाग लेकर सही दिशा व मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं ऐसे ही यह समाज में सही राह पर आगे बढ़े। पेंटियम पॉइंट कॉलेज के प्राचार्य श्री एस एन त्रिपाठी जी ने कहा कि युवा ही समाज की रीढ़ है। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल जे आर पांडेय जी द्वारा किया गया समापन अवसर पर अतिथियों को नेहरू युवा केन्द्र के स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तदोपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक रवी सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहाँ की मान्यनीय अतिथिगणो का बहुत बहुत आभार जो आप सभी का हम युवाओं को मार्गदर्शन मिला आशा करता हूँ कि भविष्य में ऐसे ही आपका आशीर्वाद मिलता रहे । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक आकाश शुक्ला दिनेश साहू सोनल पुष्पराज एवं इंटरशिप कर रही पुष्पा चंदेल , करुणा दाहिया, राजलाल जी साथ ही पेंटियम पॉइंट कॉलेज से अभिषेक पांडेय, जितेंद्र परिहार, राकेश सिंह, पीयूष सिंह, मीनाक्षी सिंह, सपना त्रिवेदी जी भी उपस्थित रहे।
Facebook Comments