गरीब कन्याओं का विवाह कराना सरकार की पहली प्राथमिकता – प्रभारी मंत्री
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 1458 युगलों का हुआ विवाह
सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य समारोह संपन्न
रीवा 25 फरवरी 2019. सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत एस.एफ. ग्राउण्ड में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1458 नव युगलों को विवाह की वेदी में पहुंचकर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया। इसमें 20 नि:शक्त जोड़े एवं 21 कन्याओं का निकाह संपन्न हुआ। प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने पूनम साकेत एवं उमेश साकेत, वंदना पाण्डेय एवं संगम त्रिपाठी, अन्नूदेवी प्रजापति एवं सुरेश प्रजापति, निशा साहू एवं राजेन्द्र प्रसाद साहू, राजदा बेगम एवं मो. इरफान, पूर्णिमा साकेत एवं अंकुर श्रीवास्तव, किरण पटेल एवं सुशील कुमार सिंह, रोशनी दाहिया एवं विजय दाहिया, प्रियंका साकेत एवं रज्जन साकेत तथा दिव्या सेन एवं अभिषेक सेन को 48-48 हजार रूपये राशि के प्रमाण पत्र सौंपे।
समारोह में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक आबिद खान, समाजसेवी गुरूमीत सिंह मंगू, श्रीमती कविता पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सुचिता तिर्की बेक सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता ऐसे गरीब जो आर्थिक अभाव में अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन कर बेटियों का विवाह कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने एक घंटे के अंदर पहला काम किसान ऋण माफी योजना का किया उसके पश्चात मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 25 हजार रूपये की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दिया। योजना में कोई गफलत न हो अत: विवाह की 48 हजार रूपये की राशि सीधे बेटी के खाते में जमा करायी गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिले में प्रदेश का पहला भव्य आयोजन संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि किसी गरीब कन्या का विवाह कराना पुण्य से कम नहीं है। इस योजना से आमजन को फायदा होगा। हम वचन बद्ध है कि समाज के प्रत्येक वर्ग का विकास हो। मुख्यमंत्री की अवधारणा विकसित एवं समृद्ध प्रदेश की है। इसी का अनुकरण करते हुये योजनायें क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने नव-वधुओं को समृद्ध एवं सुसंपन्न जीवन की शुभकामना दी।
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत जिले में सामाजिक सरोकार की अनूठी मिशाल पैदा की है। जहां इस भव्य समारोह में कन्याओं का निकाह कराया गया वही नि:शक्त बेटियों का भी विवाह कराया गया यह पूरे प्रदेश के लिये उदाहरण है।
कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि जिले में रिकार्ड संख्या में 1458 बेटियों का एक साथ सामूहिक कार्यक्रम में विवाह कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों समुदाय की बेटियों का विवाह कराया गया। विवाह उपरांत सभी युगलों के खाते में 48 हजार रूपये के मान से राशि जमा कर दी जायेगी। यह कार्यक्रम धर्म निरपेक्षता की अद्भुत मिशाल है यहां पर 21 बेटियों का निकाह कराया गया। 20 नि:शक्त बेटियां भी विवाह सूत्र में बंधी है। मै उन्हें सुखी एवं समृद्ध वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें देता हूँ।