शहीद अश्वनी कुमार काछी की अंत्येष्टि में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
भोपाल : शनिवार, फरवरी 16, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुई आतंकवादी घटना में शहीद हुए जबलपुर जिले की मझौली तहसील के ग्राम खुडावल के शहीद अश्वनी कुमार काछी की आज उनके गृह ग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमल नाथ, सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी, सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अजय विश्नोई, मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहंती, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
जबलपुर जिले के ग्राम खुडावल में शहीद अश्वनी कुमार काछी को अंतिम विदाई देने के लिए अपार जनसमूह उमड़ पड़ा था। ग्राम में शहीद अश्विनी कुमार काछी की पार्थिव देह पहुँचने पर माहौल काफी गमगीन रहा।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अंत्येष्टि स्थल पर शहीद अश्वनी कुमार काछी के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए शुक्रवार को ही शहीद के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता, शहीद परिवार को एक नि:शुल्क आवास और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही थी।