ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल मुम्बई में इन्टर सोलर एक्जीबिशन में होंगे शामिल दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का होगा प्रेजेन्टेशन

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 19 नवम्बर को मुम्बई में इन्टर सोलर एक्जीबिशन में शामिल होंगे। एक्जीबिशन गोरेगाँव के बॉम्बे एक्जीबिशन सेन्टर में की जा रही है। एक्जीबिशन में विश्व के सबसे बड़े 750 मेगावॉट सोलर प्लांट के संबंध में प्रेजेन्टेशन देकर चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे रखा गया है। यह प्लांट रीवा की गुढ़ तहसील में लगाया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल 19 नवम्बर को प्रात: वायु मार्ग से मुम्बई के लिए रवाना होंगे। श्री शुक्ल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मंत्री श्री शुक्ल 20 नवम्बर को एम.एम.डी.आर एक्ट संशोधन अधिनियम के संबंध में केन्द्रीय खान तथा इस्पात मंत्रालय की बैठक में भाग लेंगे। श्री शुक्ल रात्रि में भोपाल लौटेंगे।
इन्टर सोलर एक्जीबिशन का शुभारंभ
मुम्बई के गोरेगाँव में इन्टर सोलर एक्जीबिशन आज से शुरू हो गई है। केन्द्रीय नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री तरुण कपूर ने मध्यप्रदेश स्टॉल का शुभारंभ किया। उन्होंने मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। प्रदेश में वर्तमान में सोलर एनर्जी की क्षमता 685 मेगावॉट की है। प्रदेश में निर्माणाधीन सोलर प्रोजेक्ट के माध्यम से मार्च 2017 तक इसे 1500 मेगावॉट तक पहुँचाया जाएगा। एशिया का सबसे बड़ा 130 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट नीमच में सफलता से कार्य कर रहा है। मंदसौर में 350 मेगावॉट क्षमता का सोलर प्लांट एन.टी.पी.सी द्वारा भी लगवाया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से देश एवं विदेशी निवेशकों को मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *