मिथिला संस्कृति का है गौरवशाली इतिहास : मंत्री श्री शर्मा
भोपाल : सोमवार, फरवरी 11, 2019
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि देश में मिथिला संस्कृति का गौरवशाली इतिहास है। मिथिलांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिषद ने सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित कर सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन किया है। श्री शर्मा मिथिलांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिषद भोपाल द्वारा आयेजित बसंत पंचमी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
मंत्री श्री शर्मा ने नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि मिथिला क्षेत्र के लोग समाज गढ़ने और आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं। उनकी इस विशेषता की बदौलत मिथिला संस्कृति और भी अधिक प्रतिष्ठित, स्वीकार्य और जीवंत हुई है।
मध्यप्रदेश बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक, मिथिलांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष श्री कृष्णमोहन झा, संस्कृति विभाग के उप संचालक श्री पी.के. झा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में पार्षद गुड्डू चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।