युवावस्था कोई आयु नही अवधारणा है: डॉ अशोक पांडेय
नेहरू युवा केन्द्र संगठन ( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का गत दिवस शुभारंभ दीनदयाल सोध संस्थान उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव डॉ. श्री अशोक पांडेय जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र मुरैना-सतना के जिला युवा समन्वयक श्री पवन कुमार दुबे जी विशिष्ट अतिथि श्री रामदत्त पांडेय जी रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया तदोपरान्त स्वागत गीत सुधा पाठक द्वारा प्रस्तुत किया गया अथितियों की स्वागत सृंखला में मुख्य अतिथि का स्वागत NYV सतना पवन एवं रीवा के अंशु त्रिपाठी द्वारा किया गया अध्यक्षता कर रहे DYC महोदय का स्वागत NYV रीवा आकाश शुक्ला द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत स्वाति पांडेय साथ ही NYKS रीवा के लेखापाल अधिकारी का स्वागत NYV सतना रानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे DYC पवन जी ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवा नेतृत्व पर प्रकाश डाला एवं आदरणीय मुख्य अतिथि जी को जानकारी बताया कि युवा मण्डल नेहरु युवा केंद्र की स्थानीय प्रथम इकाई है जिसके द्वारा नेहरु युवा केंद्र आपने कार्यक्रम स्थानीय स्तर क्रियान्वित कराता है। आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में दीनदयाल शोध संस्थान के सम्पूर्ण प्रकल्प जानकारी देते हुए कहा कि जब नाना जी 78 वर्ष की अवस्था में चित्रकूट आये तो उन्होंने सम्प्रदायिक्त पर नही बल्कि मानवता पर जोर दिया उनका मानना था कि युवा एक आयु नही बल्कि अवधारणा है। समाज के समग्र विकाश के लिए आवश्यक है कि युवा आगे बढ़ कर अपने कर्तव्य को समझे उसके लिए आवश्यकता है युवाओ का नेतृत्व विकास आवश्यक है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में रीवा एवं सतना जिले के 40-40 प्रतिभागी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र सतना के लेखापाल अधिकारी श्री एम पी दुवेदी जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केन्द्र रीवा के लेखपाल अधिकारी जे आर पांडेय जी ने किया।
कार्यक्रम में NYKS सतना जिला कार्यक्रम सम्वंयक सौम्या जैन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक सतना एवं रीवा के रवी सिंह ,स्वति पांडेय, अनामिका सिंह,अमर भारती पटेल , सूर्यकान्त सिंह, साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के साथ इंटर्नशिप कर रही पुष्पा चंदेल भी रही।
Facebook Comments