एकता और भाई चारे की भावना पल्लवित होती है खेलों से-मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
प्रभारी मंत्री ने शहडोल में कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
प्रदेश के खनिज संसाधन, उद्योग और व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि खेल में जाति-पांति और धर्म नहीं होता, खेलों से एकता और भाई चारे की भावना पल्लवित होती है जो हमारी एकता की भावना को मजबूत करती है। उन्होने कहा कि आज समाज में आपसी भाई चारा स्थापित करना एक चुनौती है, हमे एकता के सूत्र में बांधने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होने कहा कि आज के नौजवान हमारी आशाएं हैं, आने वाले हिन्दुस्तान की प्रगति, उन्नति और विकास की जिम्मेदारी इन नौजवानों के कंधों पर होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा को आज नई दिशा देकर उसे सकारात्मकता देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हमारे युवा संस्कारवान और चरित्रवान होंगे तो भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमें खेलों और संस्कृति के माध्यम से हमारे युवाओं का चरित्र निर्माण करना है। इस दिशा में शहडोल नगर के नागरिकों द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन एक अच्छी पहल है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होना चाहिए जिससे युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास हो। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल सोमवार को रघुराज स्कूल के खेल मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि नई पीढ़ी को जोड़कर हमारी एकता और अखण्डता को मजबूत बनाना आज की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि युवाओं में अच्छे संस्कार हैं आवश्यकता है कि इन संस्कारों को विकसित करने का उन्हें अवसर पर मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा नशामुक्ति, वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन की मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और गांवों को आदर्श गांव बनायें। उन्होने कहा कि युवाओं को तटस्थ न रहकर जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि कबड्डी हमारा परंपरागत एवं प्राचीनतम खेल है, इस खेल से शारीरिक व्यायाम होता है वहीं एकता और भाई चारे की भावना का विकास होता है। उन्होने कहा कि कबड्डी का खेल हमें संगठित और एकजुट होकर लक्ष्य को प्राप्त करने का गुर सिखाता है। उन्होने कहा कि कबड्डी जैसे परंपरागत खेल को पुनः विकसित करने के शहडोल नगर के युवाओं ने अच्छे प्रयास किये हैं। इन प्रयासों का मैं स्वागत करती हूं। इस अवसर पर प्रदेश के खनिज संसाधन एवं उद्योग एवं व्यापार मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। समारोह में रंगारंग देशभक्ति पूर्ण गीतों की भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, श्री वीरेश सिंह रिंकू, श्री अमित मिश्रा, श्री गुलाबचंद्र रिछारिया, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, श्री मार्तण्ड त्रिपाठी, श्री संतोष लोहानी, श्री अंकुर शर्मा, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री अनिल द्विवेदी, श्री रिंकू वर्मन, श्री नरेंद्र दुबे, श्री महेश भागदेव, श्रीमती उर्मिला कटारे एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।