पीपीओ मिलने से खुश हैं पेंशनर्स 6 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पूर्व मिला पीपीओ
रीवा 05 फरवरी 2019. राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। रीवा जिले में प्रतिमाह सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किये जा रहे हैं। कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मुख्य आतिथ्य में कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में 5 फरवरी को 70 कर्मचारियों पीपीओ (स्थायी पेंशन आदेश) वितरित किए गए। इनमें से 6 कर्मचारियों को जो इसी फरवरी माह में सेवानिवृत्त होंगे उनको पहले से ही पीपीओ जारी कर वितरित किए गए। सेवा निवृत्ति के पूर्व ही पीपीओ मिल जाने से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पहले पीपीओ वितरित किए गए उनमें पशु चिकित्सा विभाग के रामानुज पटेल, भोला प्रसाद मिश्रा एवं इन्द्रपाल पटेल शामिल हैं। इसी तरह शिक्षा विभाग के भैयालाल त्रिपाठी एवं आशा सिंह सोलंकी तथा एसएएफ पुलिस के पद्मनाथ प्रसाद शामिल हैं। उक्त सभी कर्मचारियों का कहना है कि हमारे रिटायरमेंट के पूर्व पीपीओ मिल जाने से हमें बहुत खुशी हो रही है। अब हम अपना भावी जीवन बिना कोई परेशानी के सुख से जी सकेंगे।