राज्यपाल ने रीवा सोलर पावर प्लांट का किया अवलोकन
रीवा 2फरवरी 19 . मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने वर्तमान रीवा विधायक पूर्व ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के ड्रीम प्रोजेक्ट रीवा सोलर पावर प्लांट का अवलोकन किया। 750 मेगावाट क्षमता के इस पावर प्लांट का निर्माण गुढ़ की बदवार पहाड़ी पर हुआ है।विश्व के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट के रूप में शुमार रहे इस पावर प्लांट से विश्व में सबसे कम दर पर प्रति यूनिट विद्दुत उत्पादित हो रही है।
देश मे सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य गुजरात मे हुआ था।लेकिन म.प्र.शासन मे नवकरणीय ऊर्जा मंत्री बनने के साथ जिस तेजी से राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश को गैरपरंपरागत ऊर्जा स्त्रोत की ओर अग्रसर किया है उसकी सराहना देश विदेश में हुई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री भी रही हैं इसके महत्व से वह भलीभाँति परिचित हैं।राज्यपाल ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए राजेन्द्र शुक्ल के प्रयास की प्रशंसा की है।कार्यक्रम मे सेमरिया विधायक के.पी.त्रिपाठी के साथ अधिकारी गण तथा जनप्रतिनिधियों के साथ जनता उपस्थित रही।