शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरूरी है – रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल
26 जनवरी 2019 रीवा. पूर्व उद्योग एवं खनिज मंत्री मध्य प्रदेश शासन वर्तमान विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए से श्री शुक्ल ने कहा कि हमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना चाहिए जिससे वह शिक्षित के साथ संस्कारित व्यक्ति बन सके ।आपने कहा कि कई बार देखने में आता है कि व्यक्ति शिक्षित तो हो जाता है लेकिन संस्कार न होने के कारण अपनी शिक्षा का उपयोग लोगों की भलाई के लिए न करके उनको प्रताड़ित करने के लिए करने लग जाता है। जबकि जो व्यक्ति संस्कारित होता है वह अपनी शिक्षा का उपयोग लोगों की भलाई के लिए करता है ।आपने कहा कि हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ उसके संचालन के लिए संविधान के रूप में एक शक्ति सुविधा प्राप्त हुई है ।उसकी महत्ता को बनाए रखने का कर्तव्य हम सभी देश वासियों का है।संविधान सभी व्यक्ति को सम्मान पूर्वक जीवन जीने की शक्ति प्रदान करता है हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हम संविधान प्रदत्त मूल्यों पर चलकर सदैव देश समाज के भले के लिए कार्य करते रहें।