आमजन की समस्याओं का मौके पर ही किया गया निराकरण
रीवा 23 जनवरी 2019. आमजन की समस्याओं को हल करने तथा शासन की विकास योजनाओं का मौके पर ही लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जवा जनपद के सीएफटी केन्द्र पनवार अन्तर्गत छतैनी ग्राम पंचायत में लोक कल्याण शिविर में आमजनों की 100 से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
जिले के सुदूर छतैनी ग्राम में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों का अंतिम छोर के व्यक्ति को हितलाभ मिले इसी उद्देश्य से लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी देते हैं तथा संबंधित आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया जाता है। जिन समस्याओं का निराकरण संभव नहीं हो पाता उन्हें नियत समय में निराकरण करने की कार्यवाही की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य राज्य के नागरिकों के हित में कार्य करना होता है इसलिये शासन द्वारा जो योजनाएं बनायी जाती हैं या आदेश-निर्देश दिये जाते हैं उनका पूर्ण तरीके से निष्पादन करना व लाभ दिलाना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह प्रयास किये जायें कि विभागीय योजनाओं से ऐसे लोग लाभान्वित हों जो जनपद या जिला स्तर पर अपनी बात या समस्याएं नहीं रख पाते।
लोक कल्याण शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग, आजीविका मिशन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की तथा लगाये गये स्टाल में लोगों के आवेदन प्राप्त किये। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा मौके पर ही पांच किसानों की नवीन ऋण पुस्तिका बनाकर दी गई। शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा अति कुपोषित बच्चों को पोषण आहार से संबंधित टिफिन दिये गये। उपस्थित जनों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जागरूकता संबंधी शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर मेडिकल बोर्ड द्वारा 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 30 बच्चों को मीजल्स-रूबेला के टीके लगाये गये। शिविर में विभिन्न विभागों के 153 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 102 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर मण्डी उपाध्यक्ष चक्रधर सिंह, सरपंच कलावती बसोर, अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर एके सिंह, एसडीओपी डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की बेक, सीईओ जनपद जवा एबी खरे, उप संचालक कृषि एसके माहौर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, जिला पंचायत के डॉ. संजय सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा वीवीएस चौहान, डॉ. आरपी गौतम, परियोजना अधिकारी नागेन्द्र सिंह, विश्वनाथ सिंह सहित अकौरिया, घूमन, मगडार, कोटा, गेंदुरहा, छतैनी, भटियाल, पनवार तथा सोहावल खुर्द के ग्रामवासी उपस्थित थे।