मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तृतीय चरण के निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की
अप्रैल 10, 2019
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने आज यहाँ लोकसभा निर्वाचन-2019 के तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार टेन्ट लगाये जायें ताकि मतदाता को धूप में खड़ा न रहना पड़े। मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाये। स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात रहे। नैतिक मतदान पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाये। मतदान को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों पर सतत नजर रखी जाये और निरन्तर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। वीडियो सर्विलांस टीम द्वारा की जाने वाली रिकार्डिंग के फुटेज की जॉंच के लिये अलग से दल गठित किये जायें।
श्री राव ने सख्त निर्देश दिये हैं कि अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाये तथा अवैध शराब या धन राशि का परिवहन होने पर जप्त किया जाये। आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करायें। कोलाहल अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस त्वरित कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करे। आयकर विभाग की माँग पर तुरंत पुलिस बल उपलब्ध करायें। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिले का संयुक्त रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण करें और प्रदेश के सीमावर्ती जिलों पर स्थापित जॉँच चौकियों में प्रभावी चैकिंग की जाये। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता और सर्विस वोटर केलिये आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल, सीसीटीव्ही कैमरों और वेबकास्टिंग की व्यवस्था रखी जाये।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने कलेक्टर भोपाल से दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित करने, सीहोर कलेक्टर को मत प्रतिशत एप का प्रशिक्षण देने, रायसेन कलेक्टर को पुलिस को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण देने, श्योपुर कलेक्टर को ट्रेन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रचार करने, दतिया कलेक्टर को आबकारी अधिनियम में कार्यवाही तथा गुना कलेक्टर को एफएसटी/एसएसटी की आकस्मिक चैकिंग के लिये निर्देशित किया।
पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश को केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 96 कंपनियां मिल रही हैं। प्रदेश के चारों चरण के चुनाव में इनका उपयोग होगा। सभी पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलों की उपलब्धता के संबंध में अपनी योजना बनायें।
पुलिस के निर्वाचन व्यय नोडल अधिकारी श्री अनंत कुमार ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निर्वाचन व्यय नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही करें। चार्टर्ड प्लेन, हैलीकॉप्टर और रैली में चलने वाले वाहनों की अवश्य जॉंच करें। सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष जांच की कार्यवाही की जाये।
नोडल अधिकारी आयकर विभाग ने बताया कि जिलों में आयकर अधिकारियों की तैनाती की गयी है। आयकर विभाग ने टोल फ्री नम्बर 1800-2330039 जारी किया है।
कमिश्नर एवं पुलिस महानिरीक्षक भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग ने भी चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में ई-रोल, दिव्यांग मतदाता, स्वीप गतिविधियों, कानून व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केन्द्रों, आदर्श आचरण संहिता, ई.व्ही.एम./व्ही.व्ही.पैट, शिकायतों के निराकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, आई.टी. एप्लिकेशन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश कुशरे, श्री राजेश श्रीवास्तव, 13 जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।