ग्राम ढेरा मे स्व.भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
महान समाज सेवी,सेतुशिल्पी स्व•श्री भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता ढेरा का आज समापन समारोह सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध संविदाकार विनोद शुक्ल जी कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र पांडेय (बेधड़क जी) ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ•छोटेलाल मिश्र (पूर्व जिला पशुपालन अधिकारी) , रामसजीवन शुक्ल जी , गिरधारी लाल शुक्ल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अम्बरीष चतुर्वेदी ने किया । सर्वप्रथम स्व•श्री भैयालाल शुक्ल जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन किया गया तथा मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । श्रीशुक्ल ने अपने भाषण में कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव का नाम रोशन होता है और विजेता टीम को बधाई दी तथा उपविजेता को हार से सीख ले कर विजय की ओर ध्यान केंद्रित करने की बात कही,एवं सहयोग के रूप में 11 हजार रुपए की राशि कमेटी को प्रदान किये और इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की । बेधड़क जी ने भी अपने भाषण में कहाँ की ढेरा को पहचान दिलाने वाले इस माटी के लाल परम पूज्य स्व•श्री भैयालाल शुक्ल जी के स्मृति में इस तरह के भव्य आयोजन के लिए कमेटी की सराहना की । आज का मैच टी एन टी बदबार और सीधी के बीच खेला गया जिसमें बदबार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 136 रन की चुनौती दी जबाब में सीधी ने 134 ही बना पाई और टी एन टी बदबार ने इस मैच को 2 रन से जीत कर खिताब में अपना कब्जा कर लिया ।टूनामेंट में मैन ऑफ द सीरीज सीधी टीम के राजू बने और मैन ऑफ द मैच संजीब चौबे बदबार टीम के बने हैं मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता को पुरुस्कार प्रदान किया एवं पुरुस्कार राशि वितरित किया। इस आयोजन में कमेटी के सदस्यों में कमेटी अध्यक्ष सनत शुक्ल ,राजा शुक्ला, उमेश दुबे ,देवमणि शुक्ल ,प्रकाश मिश्रा ,डेविट त्रिपाठी ,जय दुबे , शौरव मिश्रा ,अम्बुज दुबे ,पुष्पेंद्र नीरत, प्रकाश नारायण मिश्रा, प्रवीण शुक्ला,सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।