समाचार पत्रों का महासागर है सप्रे संग्रहालय : जनसम्‍पर्क मंत्री श्री शर्मा

राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार से पत्रकार हुए सम्मानित
भोपाल : शनिवार, जनवरी 12, 2019

जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में सप्रे संग्रहालय को मीडिया जगत के लिए अनूठी राष्ट्रीय विरासत बताया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय समाचार पत्रों का महासागर है।

श्री शर्मा ने कहा कि वे इस संस्थान की स्थापना के समय से आज तक जुड़े हुए हैं। संस्थान द्वारा अनूठा कार्य किया जा रहा है। समाचार पत्रों के इस खजाने के विस्तार के लिए शासन स्तर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

समारोह में हुकुमचंद नारद पुरस्कार से साहित्यकार श्री ध्रुव शुक्ला और निर्बन्‍ध पत्रकार-विश्लेषक श्री कमलेश पारे को सम्मानित किया गया। संतोष कुमार शुक्ल लोक संप्रेषण पुरस्कार से उप संचालक जनसंपर्क’ श्री मनोज पाठक, माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार से विशेष संवाददाता पत्रिका श्री आलोक पण्ड्या, लाल बल्देव सिंह पुरस्कार से उप संपादक हरिभूमि श्री हरि अग्रहरि, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार से उप संपादक नवदुनिया श्री भोजराज उच्चसरे, झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार से विशेष संवाददाता न्यूज नेशन श्री नीरज श्रीवास्तव, रामेश्वर गुरू पुरस्कार से मीडिया शिक्षक श्री पुष्पेन्द्रपाल सिंह, के.पी. नारायणन पुरस्कार से प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया के श्री लेमुअल लाल को, राजेन्द्र नूतन पुरस्कार से दैनिक जागरण” संवाददाता श्री अर्पण खरे को गंगाप्रसाद ठाकुर पुरस्कार से छत्तीसगढ़ के लेखक-पत्रकार’ श्री ब्रह्रावीर सिंह को, जगत पाठक पुरस्कार से दैनिक भास्कर के कला-पत्रकार श्री प्रवीण पाण्डेय को, सुरेश खरे पुरस्कार से पीपुल्स समाचार पत्र के विशेष संवाददाता श्री सीताराम ठाकुर को, आरोग्य सुधा पुरस्कार से डिजिआना के विशेष संवाददाता श्री शरद बाघेला को और होमई व्यारावला पुरस्कार से एनडीटीवी के फोटो जर्नलिस्ट श्री रिजवान खान को सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *