साहित्य सदैव उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है- जनसम्पर्क मंत्री
भोपाल : बुधवार, जनवरी 9, 2019
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि साहित्य हमेशा व्यक्ति को उन्नति की ओर ले जाने में सही मार्गदर्शन करता हैं। पठन-पाठन में लोगों की अरूचि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि साहित्य पढ़ा जाना चाहिए। उन्होंने अच्छी साहित्यिक पुस्तकों की बाजार में कम होती उपलब्धता पर चिंता जताई। श्री शर्मा आज हिन्दी भवन में पाँच दिवसीय पुस्तक उत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री पी.सी. शर्मा ने कादम्बनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति और न्यू लक्ष्य संस्था द्वारा विगत 10 वर्षो से विद्यार्थियों एवं साहित्यकारों के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने पिथौरा पेंटिंग और उर्दू प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।