छात्रों को दी गई यातायात संबंधी जानकारी
रीवा 04 जनवरी 2018. यातायात जागरूकता के तहत महाराजा पब्लिक स्कूल बेला के छात्र-छात्राओं को सड़क यातायात संबंधी जानकारी दी गई। सहायक निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय ने विद्यार्थियों को सीट बेल्ट, हेलमेट, वाहन की गति और ड्राइविंग लायसेंस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को संस्कार, वृक्षारोपण और पीड़ित मानवता की सेवा का भी महत्व समझाया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कई सवाल भी पूछे गये जिनका जवाब सहज भाषा में सहायक निरीक्षक द्वारा दिया गया। 18 वर्ष से अधिक के बच्चों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य आरसी नायर, आनंद सिंह, तपन कुमार द्विवेदी, संतोष मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Facebook Comments