रीवा जिले की तहसील “हुजूर नगर” का शुभारंभ
शासन के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी 2019 से जिले की नवीन “हुजूर नगर”तहसील आरंभ। नवीन तहसील के तहसीलदार का प्रभार जितेन्द्र तिवारी को सौंपा गया है। इनके साथ-साथ तहसीलदार मनीष तिवारी, नायब तहसीलदार, यतीश शुक्ला, नायब तहसीलदार मणिराज सिंह तथा नायब तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी को भी नवीन तहसील में तैनात किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नई नगर हुजूर तहसील वर्तमान में संचालित हुजूर तहसील भवन से ही संचालित होगी। इसमें पटवारी हल्का क्रमांक 19 से हल्का क्रमांक 37 तक के 19 पटवारी हल्के तथा 83 गांव शामिल होंगे। नवीन तहसील में दो तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, एक सहायक ग्रेड एक, दो सहायक ग्रेड दो, चार सहायक ग्रेड तीन, एक जमादार, एक वाहन चालक तथा चार भृत्य के पद मंजूर किये गये हैं। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को नवीन तहसील में लिपिकीय कार्य एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।