विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
रीवा 14 दिसम्बर 2018. जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा जे.के. वर्मा के मार्गदर्शन में स्थानीय सरस्वती महाविद्यालय निराला नगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष जैन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ने अपने उद्बोधन में अपराध पीडित प्रतिकर के बारे में बताते हुए कहा कि अपराध से पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक प्रतिकर दिलवाने के उद्देश्य से म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना बनाई गई है। जिसके तहत गंभीर अपराधों में पीड़ित या आश्रितगण को आर्थिक एवं इलाज हेतु प्रतिकर दिलाया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक अदालत नालसा अम्ल पीड़ित योजना लीगल एड क्लीनिक इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
न्यायिक दण्डाधिकारी कमलेश भरकुंदिया ने छात्रों को एफ.आई.आर. के बारे में समझाते हुये संज्ञेय एवं असंज्ञेय अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में विधि का शासन है और हमें कानून का उलंघन नही करना है तभी हम राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बन सकते है। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में बताया। डॉ. विवेक द्विवेदी ने छात्रों को मानव र्दुव्यापार के संबंध में विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बालकों को छल पूर्ण लुभावने छलावों से बचना है। ताकि कोई व्यक्ति हमारा शोषण न कर सके। आभार प्रदर्शन सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य कपिलदेव दुबे ने किया। स्वागत उद्बोधन सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य ध्रुव द्विवेदी ने तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा शर्मा ने किया। शिविर में सरस्वती महाविद्यालय के अध्यापक अध्यापिकागण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।