ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य संपन्न
रीवा 20 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के सिलसिले में जिले के सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज, देवतालाब, रीवा व गुढ़ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रवार लगायी जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन आज संबंधित प्रेक्षकों, रिटर्निंग ऑफीसर व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में संपन्न हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व प्रत्याशियों के सामने मशीनों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइजेशन किया गया है। इस दौरान मनगवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों को छोड़कर शेष 7 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में मतदान हेतु प्रयुक्त होने वाली मशीनों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइजेशन किया गया। उल्लेखनीय है कि मनगवां विधानसभा के लिये प्रयुक्त होने वाली मशीनों का पूर्व में द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया जा चुका है। रेण्डमाइजेशन के पश्चात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रवार निश्चित की गई मशीनों के संबंध में पिं्रट आउट निकालकर सूची राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके पाण्डेय सहित ईवीएम के कार्य से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।