रीवा में फूड प्रोसेसिंग पार्क तथा आईटी पार्क स्थापना की राह होगी आसान
रीवा ही नहीं विन्ध्य का वह पूरा भू भाग जहां नहरों से सिंचाई होने लगी है वहां कृषि उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। लेकिन कृषि उत्पादों तथा फलों सब्जियों के सही इस्तेमाल के लिए फूड प्रोसेसिंग पार्क की आवश्यकता अब यहां महसूस की जा रही है इसी के लिए रीवा विधायक और प्रदेश के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल वर्षों से प्रयासरत हैं। भाजपा ने अपने जारी घोषणापत्र में फूड प्रोसेसिंग के लिए विशेष कार्य तथा विश्वविद्यालय बनाने की बात की है रीवा में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का कार्य सफल हो जाएगा साथ ही एयरपोर्ट बनने के साथ ही आईटी पार्क की स्थापना रीवा में आसान हो जाएगी ।उद्योग मंत्री के रूप में राजेन्द्र शुक्ल ने मध्य प्रदेश में कार्गो परिवहन की सुविधा के लिए प्रयास किया क्योंकि मध्यप्रदेश में समुद्र का कहीं किनारा नहीं है इसलिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में अन्य राज्य में समुद्री किनारा किराए पर लेकर अपना बंदरगाह बनाने की योजना रखी है। इस परिवहन के माध्यम से मध्यप्रदेश में खाद्य उत्पाद या फल सब्जी और दूध, औद्योगिक उत्पादों का परिवहन समय से और सस्ते में हो जाएगा।इस परिवहन का सबसे ज्यादा फायदा खाद्य पदार्थ तथा उससे बने उत्पादों के लिए होगा क्योंकि इनके जल्दी खराब होने की आशंका रहती है। रीवा के विकास में अगला कदम फूड प्रोसेसिंग पार्क है जिससे यहां के कृषि उत्पादों को वाजिब दाम मिलेगा वहीं रोजगार का अच्छा वातावरण निर्मित हो सकेगा ।पहले कहा जाता था ” उत्तम खेती मध्यम बान निकृष्ट चाकरी भीख निदान “खेती कार्य स्वतंत्रता तथा सम्मान पूर्वक किए जाने वाला कार्य है और इन कार्यों से लोगों को सम्मान तथा स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने मे मदद मिलेगी। वैसे भी देखा जाए तो भारत को सोने की चिड़िया फिर से कृषि के क्षेत्र को समृद्ध बनाकर ही बनाया जा सकता है।