स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
रीवा 27 अक्टूबर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये रीवा जिले में की गई तैयारियों की आज निर्वाचन आयोग द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांताराव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनियोजित कार्य योजना बनाकर सुनिश्चित करायें ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन की प्रक्रियायें संपन्न हो सकें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन चन्द्रभूषण कुमार, निदेशक व्यय विक्रम बतरा, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा योगेश चौधरी, आयुक्त रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकास नरवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुशरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. पाण्डेय सहित जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जुड़े सभी लोग आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरी निष्ठा, लगन और समर्पण भाव से कार्य करें। निर्वाचन कार्य में पूरी तरह निरपेक्ष रहते हुए पारदर्शिता के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन करायें तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व व पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण मतदान के लिये संवेदनशील मतदान केन्द्रों में आवश्यक पुलिस व अद्र्धसैनिक बल की तैनाती हेतु कार्य योजना बनायें। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये जिम्मेदार हैं अत: प्रत्येक बूथ स्तर तक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता कर कार्य योजना बनाकर निर्वाचन संपादित करायें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने पावर प्वाइंट के माध्यम से जिले में की गयी निर्वाचन तैयारियों व व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त चन्द्रभूषण कुमार ने महिलाओं को निर्वाचन कार्य में लगाने, पोस्टल बैलेट की तैयारियों व कंट्रोल रूम संचालन की जानकरी ली। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के टेलीफोन व टोल फ्री नम्बर विभिन्न प्रचार माध्यमों में अधिक से अधिक प्रचारित किये जायें। ऑनलाइन व ऑफलाइन दर्ज शिकायतों की रजिस्टर में दर्ज जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने इनको तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले की अन्य राज्यों से सम्बद्ध सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने, वाहनों की नियमित चेकिंग किये जाने, शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे होने व अवैध वाहनों की धरपकड़ के विषय में जानकारी ली।
श्री कुमार ने पुलिस अधीक्षक से पुलिस व अद्र्धसैनिक एवं सशस्त्र बल के डिप्लाय होने के संबंध में की गयी कार्य योजना के विषय में पूँछताछ की। उन्होंने कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए लायसेंसधारी शस्त्रों को तत्काल संबंधित थानों में जमा करायें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश आमजन तक दें। निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें व यह सुनिश्चित करें कि कोई भी कार्डधारी मतदाता मतदान केन्द्र से बिना मताधिकार का प्रयोग किये वापस न जाये। आयुक्त रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी ने आश्वस्त कराया कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा रही हैं ताकि लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।