मतदाता जागरूकता (स्वीप) गतिविधियाँ संचालित कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को मतदान हेतु प्रेरित करें – कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी
रीवा 25 अक्टूबर 2018. मतदाता जागरूकता(स्वीप) संचालन संबंधी संभागीय बैठक की समीक्षा करते हुए कमिश्नर रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि जिलों में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण व बूथ स्तर तक मतदाता जागरूकता की गतिविधियाँ संचालित कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें ताकि संभाग में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। बैठक में संभागान्तर्गत जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, नगर परिषदों के सीएमओ उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से निष्पक्ष मतदान में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु नवाचार के साथ अन्य गतिविधियों का संचालन कर जागरूकता अभियान चलाये जायें तथा छूटे हुए वोटर्स को प्राथमिकता के आधार पर मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व नगरीय निकाय में मतदाताओं की संख्या के आधार पर गत निर्वाचन में मतदान व मतदान के गैप को पूरा करने का प्रयास हर स्थिति में किया जाये जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।
कमिश्नर ने कहा कि बूथ लेवल व नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी समितियाँ बनायें जिनमें निष्पक्ष लोग शामिल हों उनके माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा सकता है। बीएलओ व वीएलए के माध्यम से भी अधिक मतदान के लिये प्रेरित करने का कार्य किया जा सकता है।
उन्होंने नगरीय निकाय व जिलों द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत पावर प्वांइट प्रस्तुतीकरण के दौरान सतना नगर निगम आयुक्त व सिंगरौली नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह की प्रशंसा की व निर्देश दिये कि अन्य निकाय व जिले भी स्वीप गतिविधियों के संचालन के सभी बिन्दु प्रस्तुतीकरण में शामिल करें।
कमिश्नर सुगम, निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिये सुविधाएं दिये जाने के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को यह संदेश भी जाय कि मतदान दिवस पर अवकाश मतदान देने हेतु दिया गया है अत: लोग मतदान हेतु अवश्य पहुंचे। पिंक मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाने तथा कलेक्टर द्वारा टी.एल. बैठक के उपरांत स्वीप समीक्षा अनिवार्यत: किये जाने के निर्देश कमिश्नर द्वारा बैठक में दिये गये। उन्होंने सभी गतिविधियों का सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त राकेश शुक्ला, उपायुक्त अंजलि द्विवेदी, उप संचालक सतीश निगम सहित स्वीप नोडल अधिकारी उपस्थित थे।