नामांकन पत्र के साथ देनी होगी निक्षेप राशि की रसीद
रीवा 10 जून 2022. जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र 11 जून से 18 जून तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 3 में दाखिल होंगे। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में दो प्रतियों में शपथ पत्र देना आवश्यक होगा। इसमें शैक्षणिक योग्यता, बैंक ऋण देनदारी, आस्तियां, आपराधिक प्रकरण की जानकारी, बिजली विभाग तथा नगरीय निकायों का अदेय प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। नामांकन पत्र के साथ पद के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निक्षेप राशि जमा कर उसकी रसीद संलग्न करना आवश्यक होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवंजिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि नगर निगम के महापौर पद के लिए 20 हजार रुपए निक्षेप राशि निर्धारित की गई है। नगर निगम के पार्षदपदों के लिए पांच हजार रुपए एवं नगर परिषद के पार्षद पदों के लिए एक हजार रुपए निक्षेप राशि निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग के उम्मीदवारों तथा महिला उम्मीदवारों को निर्धारित निक्षेप राशि की 50 प्रतिशत राशि ही जमा करनी होगी। निक्षेप राशि की रसीद संलग्न न होने पर नामांकन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।