मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मेगा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई
विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अन्तर्गत मेगा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं, बच्चों, बुजुर्गों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर बनाये।
स्थानीय विद्यालय के वृहद प्रांगण में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रेरणादायी पोस्टर बनाये। उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने रीवा में स्वतंत्र, सुगम व समावेशी मतदान रीवा का अभिमान प्रयास को दर्शाते हुए पेंटिंग कर पोस्टर बनाया। बच्चों के अभिभावक भी पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुये और उन्होंने कई कलात्मक पोस्टर बनाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इला तिवारी ने भी बच्चों को पोस्टर बनाने में मदद की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि इन निर्मित पोस्टरों में से 100 सर्वश्रेष्ठ पोस्टर कलेक्ट्रेट के नवीन भवन में प्रदर्शन हेतु रखे जायेंगे ताकि इससे प्रेरित होकर लोग आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कर सकें।
स्वीप नोडल अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग सीट, स्केज पेन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये थे। इन प्रतिभागियों में से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी बनायी पेंटिंग – मेगा पोस्टर प्रतियोगिता में ग्राम इटौरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रभात कुमारी श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता का पोस्टर बनाकर सभी का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर सहायक स्वीप नोडल आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला बाल विकास, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे, अखिल श्रीवास्तव, प्राचार्य मार्टिन व्हीएस, अजय प्रकाश मिश्र, मयंक मिश्रा, रोशन द्विवेदी, प्रतिभा त्रिपाठी, सोनू महिन्द्रा, अमृता केशरवानी, देवेन्द्र चतुर्वेदी, अनिरूद्ध तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।