औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवीन भवन व बालिका छात्रावास बनेगा सिविल लाइन एवं इंजीनिरिंग कालेज परिसर में आवास बनेंगे उद्योगमंत्री करेंगे आज भूमिपूजन
मध्यप्रदेश शासन कौशल विकास अंतरगत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में नवीन भवन के साथ ही 60 शैया का बालिका छात्रावास बनाकर परिसर का विकास किया जायेगा। इसके साथ ही पुर्नधनत्वीकरण योजना के तहत सिविल लाइन रीवा में 18 ई टाइप, इंजीनियरिंग कालेज परिसर में 6 ई टाइप आवास एवं सामुदायिक भवन तथा फोर्ट रोड में कार्यालयीन भवन के साथ ही रतहरा तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं विकास के कार्यों का भूमिपूजन आज 5 अक्टूबर को उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।
शासकीय आई.टी.आई परिसर नीम चौराह में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर ममता गुप्ता, विन्ध्य विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, अध्यक्ष नगर निगम सतीश सोनी तथा वार्ड पार्षद शिवदत्त पाण्डेय, सतीश सिंह व श्रीमती अमिता वीरेन्द्र पटेल उपस्थित रहेंगे। कार्यपालन यंत्री म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल रीवा अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्य 4237 लाख रूपये की लागत से होंगे।