उद्योग मंत्री ने शहर में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा नगर पालिक निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में कराये जाने वाले सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 10 में 115.62 लाख रूपये से आरसीसी सड़क, नाली, सड़क निर्माण कार्य तथा वार्ड क्रमांक पांच चाणक्यपुरी धिरमा नाला के पास 51.25 लाख रूपये से बनायी जाने वाली आरसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा शहर में मास्टर प्लान के अनुसार कार्य कराये जा रहे हैं। लोगों को सड़क, बिजली, पानी की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर मिले इस हेतु सभी वार्डों में कार्य हो रहे हैं। सीवर लाइन के कारण जो सड़कें खोदी गई हैं उन्हें कांक्रीट सड़क बनाकर व्यवस्थित किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराकर समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सिरमौर चौराहे से विश्वविद्यालय मार्ग को फोरलेन बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसी क्रम में स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक जो सड़क टूट गई है वहां भी कांक्रीट रोड बनायी जायेगी।
कार्यक्रम को नगर पालिक निगम के अध्यक्ष सतीश सोनी सहित वार्ड पार्षदों ने भी संबोधित किया। तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि वार्ड क्रमांक दस में 1014 मीटर लम्बाई की आरसीसी, 800 मीटर नाली तथा 1720 मीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा। जबकि वार्ड पांच में 51.25 लाख रूपये से आरसीसी सड़क का निर्माण होगा। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद वीरेन्द्र पटेल, चिंटू सोनी सहित जिला गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में मोहल्लावासी उपस्थित थे।