बसामन मामा गौवंश वन्य विहार संचालन समिति की बैठक संपन्न
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार संचालन समिति की बैठक लक्ष्मणबाग गौशाला में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिया कि गौवंश वन्य विहार में भूसा गोदाम बनाये जाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करायें साथ ही गौवंश के लिये दो अतिरिक्त शेड भी बनायें। उन्होंने वन्य विहार के अन्दर सड़क बनाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के संचालन का अनुबंध लक्ष्मणबाग गौशाला समिति द्वारा किया गया है। उन्होंने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि गौवंश वन्य विहार के बेहतर संचालन की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करायी जायेगी। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री ने गौवंश वन्य विहार में कराये गये अब तक के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने वन्य विहार के संचालन के विषय में मंत्री जी और कलेक्टर को अवगत कराया।
लक्ष्मणबाग संस्थान की आय के साधन बढ़ाने के सभी उपाय किये जायेंगे – उद्योग मंत्री श्री शुक्ल
लक्ष्मणबाग के मंदिरों के पुजारियों को प्रतिमाह मिलेगा 15 सौ रूपये मानदेय
लक्ष्मणबाग संस्थान का विन्ध्य अंचल में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस क्षेत्र के लोगों की लक्ष्मणबाग मंदिर व उससे जुड़े मंदिरों के प्रति अगाध श्रद्धा है। इस संस्थान की आय के साधन बढ़ाने के सभी उपाय किये जायेंगे। साथ ही लोगों को संस्थान से जोड़ने के भी प्रयास होंगे। उक्ताशय की बातें उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने लक्ष्मणबाग में आयोजित संचालन समिति की बैठक में कही। उन्होंने घोषणा की कि लक्ष्मणबाग के मंदिरों के पुजारियों को अब प्रतिमाह 15 सौ रूपये का मानदेय मिलेगा।
उद्योग मंत्री ने बैठक में कहा कि लक्ष्मणबाग संस्थान के मध्यप्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों में जो मंदिर हैं उनसे आय प्राप्त करने की कोशिश की जायेगी। जिले व प्रदेश में संस्थान की जो जमीनें हैं उनको कब्जे में लेकर उनसे आय प्राप्ति का भी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह लक्ष्मणबाग मंदिर रीवा में कोई न कोई धार्मिक आयोजन होता रहे ताकि लोगों का इससे जुड़ाव रहे और यह स्थान अपने गौरव को पुन: प्राप्त कर सकने में सक्षम हो सके। उद्योग मंत्री ने लक्ष्मणबाग परिसर में स्थित सभी मंदिरों तथा भवनों के जीर्णोंद्धार किये जाने के निर्देश लोक निर्माण् विभाग को दिये। उन्होंने संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के लिये छात्रावास में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने की बात भी कही।
बैठक में अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि लक्ष्मणबाग के सभी मंदिरों सहित परिसर को सौन्दर्यीकृत किये जाने के लिये कार्ययोजना बनायी जायेगी तथा प्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों में लक्ष्मणबाग की सम्पत्ति से आय प्राप्त करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि संस्थान की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि प्रति गुरूवार को धार्मिक आयोजन के साथ-साथ त्यौहारों में उत्सवों का आयोजन कर लोगों को जोड़ने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी हुजूर बलवीर रमण ने बताया कि लक्ष्मणबाग संस्थान से संबंद्ध मंदिरों, उससे जुड़ी जमीनों आदि से आय प्राप्ति के उपाय सुनिश्चित कराने की कार्यवाही की जायेगी। मंदिर में उपस्थित पुजारियों ने मानदेय बढ़ाये जाने पर मंत्री जी को साधुवाद देते हुए शुभ आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय बेधड़क, डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्य गणमान्य नागरिक व पुजारीगण उपस्थित थे।