दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ ही प्रख्यात गायकों के भजन कार्यक्रम होंगे
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया नगर में स्टेडियम ग्राउण्ड पहुँचकर 13 से 20 अगस्त की अवधि में होने वाले पार्थिव शिवलिंग निर्माण और श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस आयोजन के उद्देश्य से बनाए गए केन्द्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। जनसम्पर्क मंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था, आने-जाने की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष का अवलोकन कर स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक श्री अवधेश नायक से तिथिवार होने वाले यज्ञ, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सात दिवसीय अनुष्ठान में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन प्रख्यात भजन गायक श्री अनूप जलोटा, पद्मश्री गायक प्रहलाद टिपाणिया भी भजन प्रस्तुत करेंगे।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यकर्ताओं की बैठक में यज्ञ के संबंध में गठित समितियों के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की। इस अवसर पर बताया कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व 13 अगस्त को कलश यात्रा, दोपहर 2 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ होगी।