मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना यात्रा के दौरान 109 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बुधारा से मुरैना तक की एक दिवसीय यात्रा के दौरान लगभग 109 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणी ऊर्जा एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह, विधायक जौरा श्री सूवेदार सिंह रजौधा, विधायक सुमावली श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, सांसद श्री अनूप मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, महापौर श्री अशोक अर्गल, कुक्कुट पालन निगम के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा,श्री बी.डी. शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अनूप भदौरिया, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री गजराज सिंह सिकरवार श्रीमती संध्याराय, आयुक्त चंबल संभाग डॉ. एम.के.अग्रवाल, आई जी श्री संतोष कुमार सिंह, कलैक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, निर्वाचित प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में 41 करोड़ 95 लाख 82 हजार रूपये, दिमनी में 42 करोड़ 54 लाख 75 हजार और पोरसा में 24 करोड़ 41 लाख 65 हजार रूपये की लागत के विकास निर्माण कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने मुरैना में 41 करोड़ 95 लाख 82 हजार रूपये की लागत से किये शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यो में 7 करोड़ 49 लाख 22 हजार रूपये की लागत से बनने वाले सांगोली स्टापडेम का शिलान्यास किये। इसी तरह 8 करोड़ 48 लाख 5 हजार रूपये की लागत से महूरी स्टापडेम कम काजवे, 2 करोड़ 52 लाख 31 हजार रूपये की लागत से 4.70 कि.मी. लम्बी खेरा माता वसैया सड़क 4 करोड़ 45 लाख 99 हजार रूपये की लागत से खडियाहार में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 3 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से 50 सीटर वृद्धाश्रम भवन, 2 करोड़ 92 लाख 29 लाख रूपये लागत से बनने वाले नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र भवन का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 49 लाख 60 हजार रूपये की लागत से बनने वाले ड्रग स्टोर, 5 करोड़ 16 लाख 86 हजार रूपये की लागत से बनने वाले और रूआ नाला स्टापडेम का शिलान्यास किया और 6 करोड 21 लाख 28 हजार रूपये की लागत से बमरोली में बनने वाले नाका स्टापडेम का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिमनी में 42 करोड़ 54 लाख 75 हजार रूपये की लागत से 3 विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया, इनमें 32 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से दतेहरा में निर्मित होने वाले समूह ग्राम जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। 9 करोड़ 80 लाख 37 हजार रूपये की लागत से आसन नदी पर खरगपुरा एनो मार्ग पर निर्मित होने वाले उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया और 50 लाख 38 हजार रूपये की लागत दिमनी जखोना मार्ग पर 25 मीटर लम्बे बनने वाले पुल का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने पोरसा कार्यक्रम के दौरान 24 करोड़ 41 लाख 27 हजार रूपये की लागत से निर्माण एवं विकास कार्यो के शिलान्यास किये, इनमें 8 करोड़ 69 हजार 38 हजार रूपये की लागत से साढे 13 कि.मी लम्बी बनने वाली शिकारपुर रेल्वे क्रासिंग से विचोली नगरा काजी बसई मार्ग का उन्नयन कार्य, 12 करोड 66 लाख 15 हजार रूपये की लागत से साढे 22 कि.मी.लम्बे बनने वाले अम्बाह पिनाहट रोड़ पोरसा अटेर रोड नगरा लुधावनी मार्ग के उन्नयन कार्य और 2 करोड़ 5 लाख 74 हजार रूपये की लागत से दिमनी से जखोना मार्ग के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।