1708 प्राथमिक एवं 662 माध्यमिक शालाओं की मरम्मत के लिये राशि जारी
414 नवीन प्राथमिक एवं 99 नवीन माध्यमिक शाला भी बनेंगी
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा वर्ष 2017-18 में 1708 प्राथमिक शाला भवनों की मरम्मत के लिये 11 करोड़ 70 लाख 72 हजार रुपये जारी किये गये हैं। इसी तरह 662 माध्यमिक शाला भवनों के लिये 5 करोड़ 9 लाख 24 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। गौरतलब है कि तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये थे।
जीर्ण-शीर्ण 414 प्राथमिक शालाओं के स्थान पर नवीन शाला भवन बनाने के लिये 41 करोड़ 50 लाख 78 हजार और 99 जीर्ण-शीर्ण माध्यमिक शाला के नवीन भवन निर्माण के लिये 12 करोड़ 72 लाख 89 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके साथ ही शाला भवनों की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिये जरूरी निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं
Facebook Comments