उद्योग मंत्री ने शहर में 229 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 25 में 4.79 लाख रूपये की लागत से बनायी जाने वाली हनुमान मंदिर कैम्पस की बाउन्ड्रीबाल, वार्ड क्रमांक 8 में 108.26 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क व नाली तथा वार्ड क्रमांक 9 कैलाशपुरी में 115.90 लाख रूपये से सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर में विकास के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं। विभिन्न वार्डों में पहुंच मार्ग के साथ ही पानी की निकासी के लिये नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। उद्योग मंत्री ने कहा कि कैलाशपुरी के निवासियों की मुख्य मार्ग से कालोनी तक पहुंचने की एक दशक पुरानी समस्या का निदान 300 मीटर लम्बी, 6 मीटर चौड़ाई की आरसीसी सड़क के बन जाने से हो जायेगा। इसके साथ ही कालोनी के अन्दर की सभी सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस कालोनी में मीठे पानी की घर-घर सप्लाई पूर्व से ही हो रही है। कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में नगर के विकास के लिये उद्योग मंत्री को साधुवाद दिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सतीश सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह ने किया।
आयुक्त नगर निगम आर पी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।