उद्योग मंत्री श्री शुक्ल 448 हितग्राहियों को सौंपेंगे भवन आवंटन आदेश
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत एएचपी घटक के तहत वार्ड क्रमांक 15 आईएचएसडीपी रतहरा में सब के लिये आवास 2022 के अन्तर्गत आवासीय भवनों का लोकार्पण 23 जून को उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। इस दौरान वह 448 हितग्राहियों को ई.डब्ल्यूएस भवनों के आवंटन आदेश भी प्रदान करेंगे।
अपरान्ह एक बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद जनार्दन मिश्रा होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर ममता गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम सतीश सोनी व वार्ड पार्षद मनीष श्रीवास्तव एवं अशोक पटेल उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वांकांक्षी योजना सबके लिये आवास 2022 अन्तर्गत रीवा शहर के रतहरा, सुंदर नगर, बिछिया, ललपा, कृष्णानगर, शिवनगर, एस.ए.एफ. ग्राउण्ड में हितग्राहियों के आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी में आज 23 जून को सुंदर नगर के 98, ललपा के 112 व रतहरा के 238 ई.डब्ल्यू.एस. भवनों का आवंटन आदेश चयनित हितग्राहियों को प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बी.एल.सी. हितग्राही जिनके आवास पूर्ण हो चुके हैं उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।