आईआईटी मे लड़कियों के एडमिशन मे होगी आसानी

इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ने लड़कियों के लिए करीब 800 अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की है। इससे लड़कियों के लिए इन प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले की राह थोड़ी आसान हुई है।

आईआईटी में लड़कियों के कम दाखिले से चिंतित इन संस्थानों ने इस साल पहली बार लड़कियों के लिए अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की है। इससे बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाली लड़कियों की संख्या बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगी, जो फिलहाल करीब 8 फीसदी ही है।

जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए देश के सभी 23 आईआईटी के बीटेक कोर्सेज में दाखिला होता है। 2016 में जहां दाखिला लेने वाली लड़कियों की संख्या महज 8 फीसदी थी, वहीं 2017 में ये संख्या बढ़कर 9.3 फीसदी तक पहुंच गई।

इस साल जेईई एडवांस परीक्षा में 4100 से अधिक लड़कियों ने क्वालीफाई किया है। सभी आईआईटी की कुल 12 हजार सीटों में से 1852 सीटें केवल लड़कियों के लिए है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *