खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में जिले के विकास हेतु कई कार्यो की प्रभारी मंत्री ने दी स्वीकृति
विभिन्न चिकित्सालयों के अधोसंरचना हेतु दो करोड़ सहित विद्यालयों के बाउन्ड्री हेतु 42 करोड़ नगर निगम को 24 करोड़ मिला जल व्यवस्था हेतु
श्री राजेन्द्र शुक्ल माननीय मंत्री म.प्र. शासन प्रभारी मंत्री जिला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान माननीया सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक, विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, विधायक चितरंगी सरास्वती सिंह, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह,जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, नगर निगम के अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष बीरेन्द्र मिश्रा,भाजपा जिला अध्यक्ष कांत देव सिंह, सदस्य आशा गुप्ता, भगवान दास,सहित कलेक्टर अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा,अपर कलेक्टर ऋजु बाफना,एसडीएम ऋतुराज, आयुक्त नगर निगम शिवेन्द्र सिंह,एसडीएम विकास सिंह, राजेश शुक्ला, खनिज अधिकारी ए.के राय सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री चैधरी के द्वारा माननीय मंत्री जी सहित जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बैठक का एजेन्डा प्रस्तुत किए।
जिसमें प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकन्ड्री विद्यालय के वाउन्ड्री वाल हेतु 42 करोड़ तथा बगदरा, माड़ा सरई विंदुल में चिकित्सालयों के अधोसंरचना विकास हेतु 2 करोड़ की स्वीकृती प्रदान की गई वही स्कील डेपलमेन्ट में 150 से 200 बच्चों को कम्पाउन्डर नर्स का प्रशिक्षण दिया जाकर चिकित्सालयों में भेजने हेतू निर्णय लिया गया।
बैढ़न सें पचैर आईटीआई तथा देवसर आईटीआई में दूरस्थ से जाने वाले बच्चो को भेजने हेतु बस संचालित किए जाने हेतु एवं दूरस्थ अंचलो मे पदस्थ शिक्षको आने जाने हेतु बस प्रदान कराए जाने का निर्णय लिया।
बैठक के दौरान नगर पालिक निगम सिंगरौली में वृहद जल व्यवस्था को लागू करने एवं मोरवां जोन के वार्डो में शीघ्र पेय जल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम आयुक्त शिवेन्द सिंह के द्वारा 24 करोड़ की मांग की गई जिसे स्वीकृती प्रदान की गई।
वही लंघाडोल थाना में बाउन्ड्रीवाल हेतु 37 लाख तथा 1 एक लाख 5 पुलिस थानाओं में शौचालय निर्माण की सहमति प्रदान की गई साथ राजस्व तहसीलो के मिटिंग हाल हेतु 2 करोड़ प्रदान किया गया वही जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक के माग पर प्रमुख चैराहों के लिए देवसर मे हाईमास्क लाईट लगाने के साथ साथ निगमायुक्त के माग अनुसार बैढ़न से एयर पोर्ट तक सड़क के दोनो और लाईट एवं डेकोरेटिव पोल लगाने हेतु 24 करोड़ के साथ साथ खेल मैदान हिर्रवाह में हाई मास्क लाईट लागऐ जाने की स्वीकृती प्रदान की गई है।
बैठक में पेय जल हेतु हैन्डपम्प खनन समय पर कराए जानें की माग विधायको सहित अन्य सदस्य को द्वारा की गई जिस पर कलेक्टर द्वारा पूर्व मे स्वीकृत हैन्डपम्पो का खनन समय पर किए जाने हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिया गया साथ ही यह भी कहां गया कि संबंधित क्षेत्र के विधायको को भी खनन के पूर्व अवगत कराए एवं उनके मंशानुसार चयनित स्थलो पर ही खनन कराया जाय।