प्रभारी मंत्री ने कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का लोकार्पण किया
मध्य प्रदेश शासन के खनिज संसाधन उद्योग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज गोहपारू विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दियापीपर में बीआरजीएफ मद से लगभग 7 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, कलेक्टर श्री नरेश पाल, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, जनपद अध्यक्ष गोहपारू श्रीमती नीलम सिंह मरावी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री सुधीर प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री तेजप्रताप उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Facebook Comments