खनिज न्यास मद से स्वीकृत तीन नल जल योजनाओं का जनसंपर्क मंत्री ने किया शिलान्यास
प्रदेश के जल संसाधन, जनसंपर्क मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने रीवा प्रवास के दौरान सिरमौर जनपद अंतर्गत शाहपुर (वृत्त) भिलौड़ी व गेंदुआ में 30 लाख रूपये की लागत से बनायी जाने वाली नल जल योजना का शिलान्यास किया।
शाहपुर (वृत्त) में ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत कृषि ग्राम सभा (किसान कल्याण दिवस) कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राज्य शासन गरीबों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है। सभी वर्गों के हित में कल्याणकारी योजनायें व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश ऐसा प्रदेश है जहाँ बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह व माँ बनने तक योजनाओं का लाभ दिया जाता है। शासकीय नौकरियों में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। असंगठित मजदूरों के पंजीयन का लाभ दिलाये जाने हेतु पंजीयन किये गये हैं। इसी प्रकार की प्रदेश में संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाओं का अनुसरण देश के अन्य राज्य कर रहे हैं। यह सब संभव हो पा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जन हितैषी सोच से।
इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संजय द्विवेदी ने किया। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शरद सिंह ने नल जल योजनाओं की कार्ययोजना के विषय में जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री ने उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को बांटे गैस कनेक्शन – प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत श्रीमती श्यामवती, शीला कुशवाहा, सुशीला सिंह, बेबी कचेर, पार्वती सिंह आदि हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किये।
लाडली लक्ष्मी योजना व सौभाग्य योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये गये – कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बीड़ा निवासी प्रियंका कुशवाहा व विमला देवी को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र बांटे। इसी प्रकार शाहपुर निवासी रानी कोल, विनोद कोल को प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना सौभाग्य के तहत प्रमाण पत्र का वितरण प्रभारी मंत्री ने किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, लालमणि पाण्डेय सहित जनपद सीईओ, अधिकारी व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।